बाबानगरी देवघर में सावन मेले की धूम

Posted on by admin

पहले ही दिन 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

 

राँची :  बाबा नगरी, देवघर में गुरुवार से सावन मेला शुरू हो गया. बुधवार की रात से ही हजारों भक्त भगवान शिव को जलार्पण करने को मंदिर प्रांगण तक पहुंच गये थे. आज पहले दिन करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया है. इसके साथ ही करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने कूपन लिया है. पहले दिन देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री अपने प्रशासनिक महकमे के साथ दिन भर मंदिर परिसर में सक्रिय रहे. विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ-साथ उन्हें सुगम जलार्पण कराने और दूसरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराते रहे. बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये और कहा कि शीघ्र दर्शन को लेकर भी जिला प्रशासन एक्टिव मोड में रहे. इसके तहत एक सिस्टम विकसित किया गया है जो कि मेट्रो स्टाइल में है जिससे जलापर्ण करने में तेजी आयी है. आने वाली सोमवारी को देखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाये ताकि श्रद्धालु सुगम रूप से जलार्पण कर सकें.

मौके पर डीसी ने मेला के लिए की गयी सभी व्यवस्थाओं का आज निरीक्षण किया. पंडाल और उनमें लाइट की व्यवस्था, कांवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था स्वास्थ्य केन्द्र, सूचना सह सहायता केन्द्र आदि की अद्यतन स्थिति की जांच की साथ ही संबंधित सभी पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त करने और आपसी समन्वय बनाये रखने को कहा. मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसका ख्याल रखने को कहा.